फरीदाबाद – नगर निगम फरीदाबाद चुनाव के तहत रविवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि वार्ड मेंबर पद के लिए 221 और मेयर पद के लिए 06 उम्मीदवार मैदान में थे।
07 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती
12 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए जिला में 07 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर वार्ड-वार मतगणना के लिए अलग-अलग एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नियुक्त किए गए हैं।
मतगणना केंद्र और वार्ड विवरण:
1. कम्युनिटी सेंटर, एसजीएम नगर
वार्ड: 21, 22, 23, 24, 29
एआरओ: एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद
2. कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-28
वार्ड: 25, 26, 27, 28, 30
एआरओ: ईओ एचएसवीपी नवीन कुमार
3. राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-16ए
वार्ड: 14, 36, 37, 38, 39
एआरओ: एसडीएम फरीदाबाद शिखा
4. राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-16ए
वार्ड: 31, 32, 33, 34, 35
एआरओ: एसटीपी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवेंद्र
5. डीएवी स्कूल, सेक्टर-14
वार्ड: 40, 42, 43, 44, 45
एआरओ: डिप्टी सीईओ जिला परिषद प्रमेन्द्र
6. डीएवी स्कूल, सेक्टर-14
वार्ड: 16, 17, 18, 19, 20
एआरओ: डीआरओ सुशील शर्मा
7. डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, एनआईटी-3
वार्ड: 05, 06, 07, 08, 09
एआरओ: संयुक्त सीईओ एफएमडीए भारत भूषण
8. सुषमा स्वराज राजकीय बालिका महाविद्यालय, बल्लभगढ़ सेक्टर-2
वार्ड: 01, 02, 03, 04, 41, 46
एआरओ: एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज
9. केएल मेहता कॉलेज फॉर वुमन, एनआईटी फरीदाबाद
वार्ड: 10, 11, 12, 13, 15
एआरओ: अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढ
जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मतगणना के दौरान सभी उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण करने की अनुमति होगी।