Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
देवरिया खुखुन्दू में स्थित सियानन्द आईटीआई में बच्चों में टैबलेट का वितरण किया गया बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। शान्ति देवी पत्नी स्व कपिलदेव राय (स्वतंत्रता सेनानी ) के हाथों टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि नें कहा कि संचार क्रांति के दौर में तकनीक का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने डिजिटल इन्डिया का जो नारा दिया उसे करके दिखा दिया। उन्होंने बच्चों से टैबलेट का सदुपयोग करने की अपील की। इस मौके पर प्रबंधक आरती सिंह पाठक, शिवमणि पाठक,विजय राय, विनय शर्मा, आदि उपस्थित रहे।