Breaking News

देवरिया – श्रीमद् भागवत गीता के पांचवें दिन रासलीला और कंस वध का सुंदर प्रदान किया= पंडित राघवेंद्र शास्त्री जी

Ibn news Team DEORIA

(सेंट थॉमस स्कूल के संस्थापक श्री कांत गुप्ता ने किया पत्रकारों का भी सम्मान)

भटनी, देवरिया। नूरीगंज के निकट बिरसिंहपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित श्री मद भागवत कथा के पांचवे दिन श्री मती अर्चना पाण्डे महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेकथा वाचक पंडित राघवेन्द्र शास्त्री जी द्वारा संगीत मय कथा का श्रवण कर गुरुजी का आशीर्वाद वचन प्राप्त किया|

 

शास्त्री जी ने भगवान श्री कृष्ण जी के रासलीला का वर्णन करते हुए कहा कि ब्रह्म और जीव का मिलन ही रासलीला है भगवान श्री कृष्ण जी योगेश्वर है असंख्य गोपियों के साथ रहकर भी योगसिद्धि को प्राप्त करते हैं 96000गोपियों जो वेद के काण्ड का मंत्र ही गोपी बन कर भगवान के साथ उपस्थित है।
भगवान श्री कृष्ण जी द्वारिका वासी को सुखमय जीवन को बनाने में दुराचारी, अत्याचारी,अपने कंसमामा बध करके सत्कर्म करने का काम किया है|


कथा के अंत में संगीत मय आरती और भक्ति गीत से सैकड़ों महिलाएं और पुरुष दोनों ही झूमते रहे कथा वाचक केरल निवासी पंडित राघवेन्द्र शास्त्री ने श्रोताओं को आयोजक समिति और सेंट थॉमस स्कूल के संस्थापक श्री कांत गुप्ता जी सपत्नी पुत्र संजय गुप्ता संतोष गुप्ता सपरिवार प्रसाद का वितरण करा कर श्रोताओं और गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।वही इस कथा के सुरूआत में सेंट थॉमस स्कूल के संस्थापक श्री कांत गुप्ता ने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रिक मीडिया के पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

 

यह सम्मान केरल के मसहूर कथा वाचक पंडित राघवेन्द्र शास्त्री जी के कर कमलों द्वारा मंच पर मंचासीन पत्रकार हरिशंकर गुप्ता पत्रकार, शेषनाथ यादव पत्रकार, अमिट रेखा के पत्रकार एवं तहसील प्रभारी दिनेश गुप्ता, रमन तिवारी पत्रकार, सुमेश वर्मा पत्रकार, राकेश त्रिपाठी पत्रकार इत्यादि पत्रकारों को पंडित राघवेन्द्र शास्त्री जी ने साल ओढाकर अपना आशीर्वाद दिया।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …