Breaking News

देवरिया – महात्मा गांधी के सिद्धांतो को आत्मसात करने की जरूरत – भागीरथी प्रसाद

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव

 

कांग्रेस जनों ने शहीदी दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

सलेमपुर, देवरिया। महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के गांधी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा कि आज देश महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल कर ही आजाद हुआ है। इन विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।निवर्तमान जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि आजादी के लड़ाई के अग्रिम पंक्ति के योद्धा थे महात्मा गांधी। उनके विचारों को और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

गांधीजी ने अपने प्राणों की आहुति देश की रक्षा के लिए दे दिया। दीनदयाल यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कई साल जेल में रहने के बाद भी उन्होंने अपना सत्य और अहिंसा का शस्त्र नही त्याग किया। उसी के दम पर आजादी दिलाई। कार्यक्रम को युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी सत्यम पांडेय, पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त ,रामविलास तिवारी, चुन्नू श्रीवास्तव, सतीश यादव, अखिलेश मिश्र,राजेश पटेल,दुर्गेश गुप्ता, लालमणि वर्मा, छांगुर प्रसाद,विकास मद्देशिया, डॉ नरेन्द्र यादव आदि नेप्रमुख रूप से सम्बोधित किया।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मे स्व० कलिका प्रसाद सिंह के स्मृति में हर वर्ष होगा क्रिकेट मैच का शानदार आयोजन: शाश्वत सिह

टीम आईबीएन न्यूज़   ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *