Breaking News

दुर्गा पूजा महोत्सव सिसवा में भक्तों की भारी भीड़ के साथ डांडिया-गरबा का हुआ आयोजन

Ibn न्यूज़ टीम
सिसवा बाजार महराजगंज
सिसवा दुर्गापूजा महोत्सव के चौथे दिन दशमी शुक्रवार को दुर्गा पांडालों में भक्तों के भारी हुजूम का तांता लगा रहा। जगह-जगह जहाँ डांडिया-गरबा का आयोजन हुआ तो वही दर्जनों समितियों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। बताते चले कि विगत दो दशक से जनपद महराजगंज में सिसवा बाजार के दुर्गा पूजा महोत्सव का विशेष स्थान रहा है।

इस वर्ष भी कोविड गाइडलाइन के बीच महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को दुर्गा पांडालों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रीरामजानकी मंदिर में युवा समिति के जितेंद्र वर्मा, दिनेश सोनी, अश्वनी सोनी, कुलदीप वर्मा, उमा जायसवाल के सौजन्य से रंगारंग डांडिया व गरबा का आयोजन किया गया जिसमे डांडिया का आगाज़ दिया सिंहानिया द्वारा महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम पर मनमोहक नृत्य द्वारा किया गया। डांडिया व गरबा में कलाकृति इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट व विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। इस अवसर पर शिवजी सोनी, प्रमोद जायसवाल, शैलेश रौनियार, विजय जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। शुक्रवार को रात्रि में समितियों द्वारा आयोजित भंडारे में हज़ारों श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रीश्याम मंदिर में मारवाड़ी सेवा समिति व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में पूड़ी, सब्जी व खीर का वितरण किया गया। इसके अलावा फलमंडी, मेन मार्केट, रेलवे स्टेशन, हटठी माता स्थान, सायर देवी स्थान, पुरानी पुलिस चौकी सहित दर्जनों दुर्गा पूजा समितियों ने देर रात तक भंडारा चलाया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …