Breaking News

क्राइम ब्रांच ने एक स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने एक स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद सुहेल उर्फ सलमान है।

आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गांव नवादा का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के सेक्टर-58 के चुंगी वाला रोड़ पर रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से समयपुर चुंगी से थाना सेक्टर-58 के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामन आया कि आरोपी 16 अक्टूबर को अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब पी रहा था साथ में ही रास्ते से एक व्यक्ति जा रहा था।

व्यक्ति से अपने साथियों की मदद से बैग और मोबाइल फोन छिन्ने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी होटल में वेटर का काम करता है।

आरोपी नशे का आदी है आरोपी ने नशे की पूर्ती के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से 1000रु नगद बरामद हुए है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …