फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है और हमेशा से दलितों का शोषण करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने दलित को हमेशा केवल अपना वोट बैंक समझा और झूठे वादे कर उनसे वोट लेने का काम किया। कांग्रेस में अपने दलित नेताओं का सम्मान नहीं,कांग्रेस दलित जनता का खाख सम्मान करेगी।तंवर बीती रात गांव खजूरका में पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पं.टेकचंद शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान तंवर का पृथला की धरती पर पधारने पर पं.टेकचंद शर्मा के संयोजन में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अशोक तंवर ने सर्वप्रथम भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
अशोक तंवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नई ऊर्जा के साथ,नए संकल्प के साथ प्रदेश में चुनावी मैदान में है और भाजपा को जनता का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन हर जगह मिल रहा है। हमारे प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख जो हरियाणा वासी है उनका भविष्य उज्जवल हो,भाजपा की यही एक लक्ष्य है। प्रदेश की जनता पूरी मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ खडी है और तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बने,यह सुनिश्चित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पं.टेकचंद शर्मा एक जुझारू और मेहनतकश नेता है इसलिए आप सभी की जिम्मेवारी बनती है कि आप इन्हें भारी मतों से जिताकर भेजे ताकि हरियाणा सरकार में इन्हें बड़ा नेता बनाया जा सके।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी पं.टेकचंद शर्मा ने कहा कि अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस सिर्फ वादों का झूठ परोसती है,वोट लेती है और बाद में भूल जाती है जबकि भाजपा अपने सारे संकल्पों को पूरा करती है। भाजपा ने 2014 में 287 वायदे पूरे किए,2019 में फिर से 250 से ऊपर संकल्पों को पूरा कर जनता और प्रदेश का विकास किया। कांग्रेस के नेता तो सरेआम बोल चुके हैं की हम पहले अपना घर भरेंगे,अपनों को नौकरी देंगे फिर रिश्तेदारों का घर भरेंगे। देश के योग्य युवाओं की नौकरी छीनकर अपने रिश्तेदारों को देंगे। उन्होंने वह पिछले कई सालों से पृथला क्षेत्र की सेवा में समर्पित है और यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित है और वह लोगों को विश्वास दिलाते है कि अगर आपने सेवा का अवसर दिया तो इस क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे अव्वल क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।