Breaking News

“सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने तहसील रसड़ा में सुनी जनशिकायतें, 12 मामलों का मौके पर निस्तारण”

बलिया: जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील रसड़ा में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनता की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित मामलों के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

जनशिकायतों का निस्तारण

समाधान दिवस के दौरान एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने विकास खंड, रसड़ा में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, रसड़ा को निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मामला लंबित न रहे।

कुल 133 शिकायतें, 12 का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 133 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शिकायतों में भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, अवैध कब्जा, वरासत, पेंशन एवं सड़क निर्माण से जुड़े मामले शामिल थे, जिनके लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …