Breaking News

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर 415 पंजीकृत मरीजों जाच कर परार्मश दिया

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर


बीगोद– क्षैत्र के ग्राम पंचायत खटवाडा मे चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ इस शिविर समारोह के मुख्य अतिथि खटवाड़ा संरपच संजू देवी जाट व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रवि प्रकाश नागर ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। खटवाड़ा संरपच संजू देवी जाट सम्बोधन मे कहा कि साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने तथा उसका लाभ लेने के लिये किया ।उन्होंने कहा कि हर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के लिए सभी को जानकारी होना जरूरी है इस शिविर के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पंजीकृत पुरुष 200 व महिला 215 कुल 415 मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया। शिविर प्रभारी श्री राम वर्मा ने बताया कि कोविड मे बच्चों , 48 जांच कर, उपचारित बच्चे 40, रेफर 8 , पुरुषों की स्क्रीनिंग 65, कोविड- टीकाकरण 64, संजीवनी लाभार्थी मरीजो 3, टीकाकरण 5 बच्चों गर्भवती महिलाओं की जांच 12 गर्भवती महिला की 12 स्क्रीनिंग बुखार जांच, एचआईवी जांच, , ब्लड सुगर जांच, दात, जबडे जांच, सीबीसी जांच, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पंजीकृत 110 जनो को, 40 आयुष आयुर्वेद वीपी मरीज की जांच कर । सभी तरह परामर्श दिया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाईयां दी गयीं। शिविर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रवि प्रकाश नागर ने निरीक्षण शिविर की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिये। , शिशु चिकित्सक मनीष पुरोहित, स्त्री रोग विशेषज्ञ चीना वैष्णव फिजिशियन सुरेश गजराज, दंत रोग सोनिया मीणा, आयुष राजेश धागड, आरबीएस अरुण शर्मा , यूनानी तनवीर अहमद, लेब टैकनीशियन जगनाथ बैरवा,रविन्द्र टेलर्स ,ऐएनम महिमा मीणा, , नीरू कवर, सीता सुखवाल, मेल नर्स प्रशांत चतुर्वेदी, कंप्यूटर ऑपरेटर पारस काला , सुपर वाईजर राजकुमार छीपा , सरपंच संजू देवी जाट , आशा सहयोगिनी, कोविड हेल्थ सहायक, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे (फोटो कैप्शन – शिविर में मरीजों की जांच करते हैं चिकित्सक व मौजूद अधिकारी जनप्रतिनिधि)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: डीएम आर्यका ने सीसीटीवी मे देखा कि घूम रहा है दलाल? और पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:सदर तहसील व जिला सचिवालय में दलाल गिरफ्तार …