Breaking News

भगवान सूर्य की उपासना एवं लोक आस्था का महापर्व है छठ पूजा:राज्य मंत्री राजेश नागर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने भगवान सूर्य की उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व”छठ पूजा”की समस्त प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं दी हैं।

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा है कि छठ पूजा का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। छठी मैया की कृपा सभी पर अनवरत बरसती रहे,सबके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो,यही कामना है।

हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज जिला में वैदिक धर्म सभा (शिव मंदिर) सेक्टर -30,आरडब्ल्यूए और पूर्वांचल संस्कृति समिति सेक्टर-30,29 पुल,पुलिस बूथ के सामने,पूर्वांचल कल्याण समिति सुर्दश कॉलोनी,शिव मंदिर के पास अजय नगर,स्विमिंग पूल और बैडमिंटन कोर्ट क्षेत्र हथेलियां,बाबा सुपर्द कॉलोनी,तिलपत,बंद रोड़ वीके इंटरनेशनल स्कूल के पास,पल्ला नंबर,आरडब्ल्यूए यमुना एन्क्लेव पार्ट-2, पंचमुखी मंदिर के पास,श्याम कॉलोनी बारात घर छठ पूजा ग्राउंड,सूर्य विहार पार्ट-2 मेन रोड़,मिर्ज़ापुर नंबरदार कॉलोनी,बस्ती 78,पुरानी वाली, संतोष नगर काली मंदिर राधा कृष्ण मंदिर और हनुमान मंदिर, श्याम कॉलोनी भाग 2 छठ घाट, वजीरपुर रोड,अम्मा चौक के पास,नहर पार,शनि मंदिर ओम एन्क्लेव अगवानपुर,यमुना घाट,बसंतपुर,डी ब्लॉक के केएलजे सोसायटी,शिव एन्क्लेव दुर्गा मंदिर,इस्माइलपुर,विष्णु एन्क्लेव,बैंक कॉलोनी,इस्माइलपुर,बाबा सुर्दश कॉलोनी,तिलपत,सार्बिक विहारी शिव मंदिर,यमुना नदी के किनारे,बसंतपुर,विधायक के कार्यालय के सामने,सेक्टर-2,हुड्डा मार्केट बल्लभगढ़ विभिन्न स्थानों पर जाकर छठ पूजा के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि बहनें छठ पर्व पर अपने सुहाग की दीर्घ आयु,परिवार में सुख-समृद्धि और आनंद की कामना के साथ भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पण कर अल्पाहार ग्रहण करती हैं। बहनें अपने जीवन को कष्ट में डालकर अपने पति की दीर्घायु के लिए कठिन साधना करती हैं,यह सनातन संस्कृति का वैशिष्ट है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …