बेचूबीर और दमहि पहाड़ी के स्थानों का 19 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया है
मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के जंगलमहाल में स्थित बरही गांव में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का सीडीओ मिर्जापुर विशाल कुमार व एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने सोमवार को निरीक्षण किया।
ग्रीन आर्मी द्वारा नक्सल प्रभावित गांव की महिलाओं व पुरुषों के बीच कंबल व साड़ी वितरण किया जाना है।
जिसको लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सीडीओ मिर्जापुर विशाल कुमार व एसडीएम चुनार ने बताया कि आनन्दी बेन पटेल राज्यपाल का 19 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम हेलीपैड स्थल के लिए जंगलमहाल के बेचूबीर और दमहि पहाड़ी स्थानों का जायजा लिया गया है।
और तैयारियों को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं। इसी बीच सीडीओ ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान चिकित्सक ले गायब रहने से सम्बंधित को दिया लगाए कड़ी फटकार।
इस दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर संबधित अधिकारी मौजूद रहे।