अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
सोहावल /अयोध्या
रौनाही थाना के सामने स्थित शेखपुर जाफर गांव में आबादी से सटे खेतों से के बगल स्थित चक रोड पर लगातार अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व अधिकारियों ने पहले दो बार टीम भिजवाकर जांच कराई तो जांच में पाया गया की चक रोड पर मुख्तार खान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है बार-बार रोकने के बावजूद कब्जा नहीं हटा रहे हैं तब आज समूची राजस्व टीम पहुंची पहले हाइड्रा मशीन से चकरोड वाले स्थान पर जगह-जगह छेड़ करवा कर खंभा गड़ा दिया गया तथा अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई कुछ दूर ही बुलडोजर चलने पर चक रोड की जमीन पर दीवाल खड़ी करने वाले मुख्तार खान वकीलों के साथ पहुंचे तथा एसडीएम से अनुरोध किया कि हमें 24 घंटे का समय दे दिया जाए इस पर हमारा स्थगन आदेश है हम कल आपको दिखा देंगे, इस पर एसडीएम ने कहा कि चक रोड की जमीन पर स्थगन आदेश कैसे मिल सकता है, लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा बार-बार निवेदन करने पर राजस्व अधिकारियों को 24 घंटे का समय देना पड़ा, इस बारे में अशोक सैनी ने बताया गाटा संख्या 457 के खेत स्वामी सरफराज खान बार-बार प्रार्थना पत्र देकर तथा आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करके आरोप लगाया कि मुख्तार खान चकरोड की जमीन पर घर बनाने की जिद कर रहे हैं इन्हीं की देखा देखी कई ग्रामीण भी कब्जा किए हैं चकरोड खाली कराया जाए, इतना ही नहीं एसडीएम ने बताया की खेत के बगल 455 खाता संख्या पर घूर–गड्ढा की जमीन अंकित है उस पर भी उन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर धारा 16 के तहत उन पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही जमीन को बुलडोजर करते हुए उन्होंने ग्राम प्रधान को मौके पर नहला तथा चकरोड पटाने के आदेश दिए।
