Breaking News

लिख पाऊं एक कविता जिस में हो जीवन का सार प्रेम

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में प्राचार्या डॉ.रुचिरा खुल्लर के सरंक्षण में और नेहरू महाविद्यालय मीडिया क्लब,हिंदी विभाग अध्यक्षा प्रतिभा चौहान और राष्ट्रीय कवि संगम के सचिव पुनीत पांचाल,महामंत्री कोमल शर्मा के संयुक्त संयोजन में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नेहरू महाविद्यालय के छात्रों को मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना रहा।

काव्य गोष्ठी की रिपोर्टिंग के लिए मीडिया क्लब के अध्यक्ष जसवंत पंवार और रिपोर्टिंग समन्वयक अभिषेक देशवाल लगातार वीडियो,चित्र,रिपोर्ट लेखन के द्वारा काव्य गोष्ठी में सक्रिय रूप से कवरेज करते रहे। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्या डॉ.रुचिरा खुल्लर,विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रतिभा चौहान,विशिष्ट अतिथि मन मोहन गुप्ता और सम्मानित अतिथि दीपक अग्रवाल,कवयित्री कोमल शर्मा,कवि पुनीत पांचाल रहे। गोष्ठी का सुंदर संचालन किया कोमल वाणी ने और फरीदाबाद के जाने-माने कवि/ कवयित्री सुरेश चंद्र शर्मा,दीपक अग्रवाल,अजय अक्स,शिव प्रभाकर ओझा,ईश्वर दत्त,पलक अक्स,योग्य गुप्ता,कोमल वाणी, काव्या राजपूत,रिया अग्रवाल,बबिता गर्ग,प्रीति,शार्दुल श्रेष्ठ,मनोज मनौ मोजी,मोहन शास्त्री ने मुक्तक,छंद,गीत, शिक्षिकाओं के द्वारा में हास्य,प्रेम,भक्ति,के सुंदर काव्य रंग बिखेरे। शानदार काव्य गोष्ठी में कवियों ने नई प्रतिभाओं को प्रेरणा दी और सिखाते हुए प्रोत्साहित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भारतीय आस्था से जुड़ा पर्व है छठ पूजा:राजेश भाटिया

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:प्रवासी परिषद रजि.द्वारा छठ महापर्व पर पृथला क्षेत्र की बालाजी …