Breaking News

आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है,ट्रंफ हुंडई

को नये मॉडल क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बधाई:मंत्री राजेश नागर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:शहर के जाने माने हुंडई कार शोरूम ट्रंफ हुंडई में शुक्रवार 17 जनवरी को हुंडई कार के नये मॉडल क्रेटा इलेक्ट्रिक का शुभारंभ हुआ, जिसे लॉन्च करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार के मंत्री और तिगांव से विधायक राजेश नागर को आमन्त्रित किया गया था और उनके कर कमलों द्वारा हुंडई
के इस नये वरिएंट का शुभारंभ केक काटकर किया गया।

उक्त शोरूम”ट्रंफ हुंडई”जी टी रोड मुजेसर पर स्थित है,हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने शोरूम पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए शोरूम के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक गुप्ता और समस्त शोरूम की टीम को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है। उन्होंने ट्रंफ हुंडई शोरूम की अच्छी गुणवत्ता,शोरूम के कर्मचारियों का ग्राहकों के प्रति अच्छे व्यवहार के लिए साधुवाद दिया,जिस कारण पिछले कई वर्षों से ट्रंफ हुंडई अच्छी गुणवत्ता के मापदण्ड पर खरी उतरी है इसके लिए उन्होंने शोरूम के मैनेजिंग डिरेक्टर अभिषेक गुप्ता को बधाई दी और मैनेजमेंट का मान सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। आपको बता दें क्रेटा इलेक्ट्रिक का एक्स शोरूम मूल्य 17.99 लाख से 24. 49 लाख के बीच है और यह कार सभी खास आधुनिक विशेषताओं से लैस है।

शोरूम के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक गुप्ता ने भी मंत्री राजेश नागर का शोरूम में पधारने पर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विशेष रूप से शोरूम के एम डी अभिषेक गुप्ता,सेल्स हैड आर आर झा, सेल्स प्रबन्धक आनंद कोठारी,समाजसेवी सी एल जैन,पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार,पत्रकार एवं समाजसेवी दीपक शर्मा एवं शोरूम की सारी टीम मौजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *