Breaking News

रामगंगा घाट पर मां गंगा की रक्षा क्यों और कैसे विषय पर जागरुक कर माँ गंगा की सेवा को किया सार्थक

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

बरेली। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय संरक्षक सी.एल. शर्मा के संरक्षण में सर्वप्रथम जिलाधिकारी बरेली श्री मानवेन्द्र सिंह जी को उनकी माँ गंगा के प्रति अगाड श्रद्धा व विश्वास को देखते हुए संस्था परिवार की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात् संस्था सदस्यों ने रामगंगा चौबारी मेला घाट व प्रशासनिक मेला प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ शिविर संचालकों, व्यापारियों को माँ गंगा की रक्षा क्यों और कैसे विषय पर जागरुक करते हुए पम्पलेट वितरित किये, साथ ही मेला प्रांगण में संस्था परिवार की ओर से बैनर लगाकर उपस्थित जनमानस को जागरुक किया।


इस अवसर पर संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, राष्ट्रीय संरक्षक सी.एल.शर्मा, राम गंगा क्षेत्र प्रभारी राकेश चौहान, संतोष उपाध्याय, डॉ. सरताज हुसैन, विशाल मनीष मेहरोत्रा, विशाल श्रीवास्तव, उपमेंद्र सक्सेना ऐड.,संजीव सक्सेना, रचना सक्सेना, मनोज सक्सेना, भावना गौतम, धीरज कुमार, राजेंद्र अरोरा,आशू चौहान, विशाल चौहान, रवि सक्सेना, हरजीत कौर, चन्द्र प्रकाश ठाकरे आदि का पूर्ण सहयोग रहा।


कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरताज हुसैन एवम् संतोष उपाध्याय ने किया। अंत में आभार प्रकट करते हुए रजनीश सक्सेना ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर महाआरती का आयोजन शुक्रवार, 19 नवम्बर, 2021 को सायं 5ः30 बजे, रामगंगा घाट पर किया जायेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …