फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर आईपीएस के निर्देशनुसार,सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड़ सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने गांव मिर्जापुर फरीदाबाद सोहम चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों के साथ आज जूनियर रोड़ सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाया गया यहां बच्चों से खेल खेल में सड़क पर डराने वाले वाहनों के बारे पूछा तो बच्चों का जवाब तेज़ शोर व बुलेट के पटाखे के बारे में बताया आज वाहन चालक तेज आवाज के लिए अपने वाहनों में साइलेंसर बदलवा लेतें हैं प्रेशर हॉर्न लगाना व बजाना भी अब जुर्म हो गया है हरियाणा स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सरदार देवेंद्र सिंह ने गांव वालों को समझाया कि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के अनुसार चालान 10 गुना अधिक बढ़ गए हैं इसलिए आप सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क नियम बिलकुल ना तोड़े अपने अनमोल जीवन को सड़क पर बर्बाद ना करें।
रोड़ सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के वाईस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने बच्चों को रिफ्लेक्टर टेप के बारे में बताया कि रिफ्लेक्टर टेप किसी हीरे से कम नहीं क्योंकि यह कोहरे वि अंधेरे में चमक कर आप हम सभी की जान बचाता है आपका जीवन बहुत ही अनमोल है इसलिए आप सड़क पर ध्यान से चलें शहर हो या गांव सड़क पर वाहन पर हेलमेट लगा कर आओ गांव के दुपहिया वाहन चालक कई बार बिना हेलमेट के आते हैं। सड़क दुर्घटना समय देखा कर नहीं होती इसलिए हेलमेट सभी जरूर लगाए नाबालिग बच्चें वाहन ना चलाए पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 25000 का जुर्माना व माता पिता को जेल भी हो सकती है सड़क सुरक्षा लापरवाही के कारण आज हर मिनट में एक एक्सीडेंट हो रहा है।
विपरीत दिशा में वाहन बिल्कुल ना चलाए अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो दुर्घटना वाली जगह भीड़ ना मचा कर तुरंत डायल 112 पर फ़ोन करके चोटिल व्यक्ति की जान अवश्य ही बचाए। इस सड़क सुरक्षा अभियान में सोहम ट्रस्ट की मुखिया प्रतिमा गर्ग,सुरेंदर गर्ग,पुनिता,स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी,जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।