अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा आज जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या पर बच्चों को पोलियो की दो खुराक पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया गया।शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की कि जनपदवासियों को अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो खुराक जरुर पिलाएं जिससे उनके बच्चे स्वस्थ्य और मजबूत बन सके।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जनपद में कुल 1271 बूथ बनाए गए हैं जंहा पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है,साथ ही उन्होंने बताया कि किसी कारण से जो बच्चा बूथ पर पोलियो की खुराक नही ले सका है स्वास्थ्य विभाग की टीम कल से घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएगी और सभी जनपद वासी अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर जनपद को पोलियो मुक्त रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला महिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ आशा राम,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाo राजेश चौधरी,डीएमसी यूनिसेफ श्री हवलदार सिंह, वीसीसीएम श्री कौशलेंद्र सिंह,सहित जिला महिला चिकित्सालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।