Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज डीएम अयोध्या के साथ विधायकवेद गुप्ता ने 5 कोसीपरिक्रमा कर लिया श्रद्धालुओं का हाल-चाल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने आज उदया चौराहे से पंचकोसी परिक्रमा उठाई।

इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह भी मौजूद रहे।

नगर विधायक व जिलाधिकारी ने पंचकोसी परिक्रमा पथ पर परिक्रमा करते हुए आए हुए परिक्रमार्थियों का हाल-चाल लिया व उनकी ज़रूरतें पूरी करने में मदद की। परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं ने अपने बीच नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी को पाकर काफी हर्षित हुए व जय श्री राम के नारों के साथ उनके साथ परिक्रमा पथ पर चल पड़े।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि पौराणिक काल से 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा चल रही है जब हमारे प्रभु श्री राम वापस आए थे तो हमअयोध्यावासी तभी से परिक्रमा कर पुण्य के भागीदारी बन रहे हैं।

अब तो देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं जिसका मेरे व प्रशासनिक स्तर पर यथोचित व्यवस्था किए जाने का प्रयास किया जाता है।

उन्होंने सभी को बधाई देते हुए नव्य अयोध्या स्वच्छ अयोध्या का नारा भी दिया।इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेला प्रशासन दुकानदारों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध

मेला प्रशासन दुकानदारों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है कोई भी दुकानदार …