Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज मिल्कीपुर की जनसभा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खब्बू तिवारी की जमकर तारीफ की

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

मिल्कीपुर/अयोध्या
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खब्बू तिवारी की जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की जमकर तारीफ।पूर्व विधायक खब्बू तिवारी के संयोजन में हुई जनसभा में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा गारंटी से कह सकता हूं।

जातिवाद क्षेत्रवाद परिवारवाद वंशवाद से ऊपर उठकर जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को मिल रहा है।सपा सरकार में लोग माथे पर टीका लगाने से डरते थे ।आज कुंभ और देव दीपावली में सरकारी हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होती है,।सभी को बिजली पानी मिल रहा है, सभी को सम्मान मिल रहा है।

पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा जहां भाजपा की चौपाल लग रही है वह जनसभा में बदल जा रही है।भाजपा के जो कार्यकर्ता है जो सम्मानित बुजुर्ग है जो नौजवान साथी हमारे ऊर्जा के केंद्र हैं उन लोगों ने तय कर लिया है मोदी और योगी के सम्मान में एक के कार्यकर्ता मोदी और योगी बनकर भाजपा को जिताएगा। खब्बू तिवारी के संयोजन में अमानीगंज में हुई जनसभा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *