सरकार से मछुआरों को विशेष लाभ दिलाने के लिए किया गया बैठक
चन्दौली। वीर एकलव्य मत्स्य सहकारी समिति लिमिटेड की बैठक का किया गया आयोजन। 26 जनवरी दिन रविवार को चन्दौली जनपद के चकिया ब्लॉक के न्याय पंचायत गायघाट ग्राम मुबारकपुर में स्थित शिव मंदिर के पास दर्जनों मछुआ समुदाय के लोगों के साथ बैठक किया गया।
इसके बैठक में निषाद पार्टी के चकिया ब्लॉक अध्यक्ष काशी नाथ साहनी ने बताया कि हमारा उद्देश्य यह है कि मछुआ समुदाय से संबंधित जो गरीब परिवार को लाभ पहुँचाने होता है। और बताया कि मछुआरों के लिए बनाई जाने वाली एक सहकारी संस्था है, मछुआरा समितियों का मकसद मछुआरों के कल्याण के लिए काम करना होता है।
मछुआरा समितियों के ज़रिए मछुआरों को मछली पकड़ने, पालने वाले गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी पढ़ाई और विशेष ध्यान सरकार दे। इस दौरान न्याय पंचायत के समस्त ग्राम वासी उपस्थि रहे।