Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज राघव कॉलेज ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज खेमीपुर निधि आवा मैं निशुल्क स्मार्टफोन का किया गया वितरण 

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

खेमीपुर निधि आवा लॉ कॉलेज विद्यालय में निशुल्क स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे सतीश त्रिपाठी रणविजय सिंह और विशिष्ट आतिथि भाजपा के संजीव कुमार जिला अध्यक्ष विद्यालय परिषद के प्रबंधक श्री राजन सिंह जी अजीत सिंह अजय पांडे दिनेश कुमार ग्राम प्रधान लकी सिंह पवन सिंह एवं समस्त स्टाफ गण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सपनों को जो बेड़ा उठाया है बच्चों को स्मार्टफोन दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आज खेमीपुर निधि आवा मैं प्रबंधक राजा सिंह के अथक प्रयास से बच्चों को नई दिशा दिखाने का जो विद्यालय ला कॉलेज चल रहा है

उन बच्चों को आज स्मार्टफोन वितरण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया बच्चों को स्मार्टफोन देकर के साथ-साथ सभी सम्मानित पदाधिकारी व स्टाफ गढ़ को राजन सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित करने का कार्य भी किया गया यहां तक राजन सिंह गुरुजी अपने पिताजी को भी स्मृति चिन्ह और अंग वस्त भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – सामूहिक विवाह समारोह:वर वधू पक्षो का बना मजाक गुलाबजामुन के साथ पनीर का आनंद लेते रहे अफसर व पत्रकार

टीम आईबीएन न्यूज़ राकेश की रिपोर्ट दुल्हे के भाई को नहीं मिला खाना* अफसरो व …