Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज बीकापुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ उपचुनाव का मतदान।

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

बीकापुर। मिल्कीपुर के विधानसभा उप चुनाव मे बुधवार को बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शामिल चार मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। चार मतदान केदो पर 6 मतदान बूथ बनाए गए थे। मतदान को लेकर बीकापुर कोतवाली पुलिस मोतीगंज और चौरे बजार चौकी पुलिस द्वारा भी सुल्तानपुर बॉर्डर और कोतवाली क्षेत्र में पडने वाले मतदान केंद्र पर चौकसी बरती गई गई।

मतदान केदो पर पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवानों की भी तैनाती रही। सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सीओ पियूष पाल एवं प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा मतदान केदो का भ्रमण करके जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। बीकापुर कोतवाली कोतवाली क्षेत्र में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय सेंधू तारा, प्राथमिक विद्यालय विजयनपुर, और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन को मतदान केंद्र बनाया गया था जिसमें प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीन पुर और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन में दो.. दो चुनाव बूथ तथा अन्य पर एक… एक चुनाव बूथ कुल 6 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 5076 है।

उपचुनाव में मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में जोश दिखाई दिया। पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं और बुजुर्गों द्वारा मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया गया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सभी चार मतदान केदो पर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …