अयोध्या ब्यूरो | कामता शर्मा
अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर जिलाधिकारी अयोध्या को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा दिलाने और किसानों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की गई।
किसानों को नहीं मिल रहा उचित मुआवजा
भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि 2017 से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया, जिससे किसानों को सही मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने प्रशासन पर भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन न करने का आरोप लगाया।
रिंग रोड के नाम पर फसलें बर्बाद
वर्मा ने कहा कि रिंग रोड परियोजना के तहत बिना किसी कार्य की शुरुआत के किसानों की फसलें जोतकर नष्ट कर दी गईं, जो कि पूरी तरह अनुचित है।
पुरानी आबादी में भूमि मुआवजे पर सवाल
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुरानी आबादी में मकानों का मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन भूमि का मुआवजा नहीं दिया जा रहा, जबकि कब्जेदारों को बैनामा करने का अधिकार है।
मांग पूरी न हुई तो होगा आंदोलन
भाकियू के जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं और जबरन भूमि अधिग्रहण जारी रहा, तो किसान आंदोलन के माध्यम से इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।