अयोध्या ब्यूरो | कामता शर्मा
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को आगामी 10 वर्षों का विजन डॉक्युमेंट तैयार करना चाहिए। इसके लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिलकर नए योजनाओं पर काम करना होगा।
भगवान श्रीराम से सीखने की जरूरत
राज्यपाल ने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से सीखना चाहिए और उनके पदचिह्नों पर चलना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी विश्वविद्यालयों में श्रीराम के चरित्र पर डिबेट आयोजित की जानी चाहिए ताकि विद्यार्थी उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें।
मिलेट्स के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने पर जोर
राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को “श्री अन्न” यानी मिलेट्स (मोटे अनाज) के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में झांसी विश्वविद्यालय को प्रेरणा स्रोत मानते हुए अन्य विश्वविद्यालयों को भी कार्य करना चाहिए।
अवध विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में दिया बयान
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अवध विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं।