अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या। जनपद के दो थाना क्षेत्र में दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
दोनों का शव घर के कमरे में फांसी से फंदे से लटका मिला है। पुलिस दोनों युवतियों की मृत्यु को आत्महत्या मान रही है। पहली घटना थाना हैदरगंज के बैसूपाली केवटहिया गांव की है, दूसरी घटना कोतवाली नगर के वजीरगंज की है। पुलिस ने दोनों युवतियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर कोतवाली के वजीरगंज मदरसा नुरुल हबीबिया जूनियर हाईस्कूल के निकट रहने वाली भूरी निषाद (18) पुत्री स्व पिंटू निषाद का शव उसके ही घर में सीलिंग फैन से रस्सी के फंदे के सहारे लटका मिला है।
मामला युवती से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुलवा साक्ष्य संकलन कराया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कराई जा रही है।
अयोध्या के बैसू पाली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी का घर के अंदर टिन सेट से शव लटकता परिजनों को मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसू पाली केवटिहा गांव निवासी अजय कुमार की 16 वर्षीय बेटी निधि का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास लगे टिन सेड में बाल्ली के सहारे शव लटकता परिजनों को मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अरशद अली का कहना है “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोरी की मौत कैसे हुई है स्पष्ट हो सकेगा अभी कुछ कहा जाना संभव नहीं है फिलहाल प्रथम दृष्टि या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
किशोरी ने किस बात को लेकर आत्महत्या कर लिया इस पहलू पर भी
जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी”।