अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
सीएम योगी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम,2.05 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन, हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद जाएंगे राम लला के दरबार में, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, 2.50 पर पहुंचेंगे सुग्रीव किला, सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण, राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण, 3.50 पर सुग्रीव किला से राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना, 3.55 पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।