Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज सामूहिक विवाह योजना में 272 जोड़ों ने रचाया शादी

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर। नगर के भारती इंटर कॉलेज खेल मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 2024- कार्यक्रम भव्यता के साथ शनिवार को सम्पन्न हुआ। क्षेत्रीय विधायक अमित सिंह चौहान ने मसौधा , बीकापुर , भदरसा क्षेत्र के करीब 272 जोड़ों को प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले नव विवाहित जोड़ों के रीति रिवाज के हिसाब से विवाह संपन्न हुआ । हिंदू धर्म के पंडितों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ तथा मुस्लिम संप्रदाय के जोड़ों को मौलवी ने जीवन सूत्र में बांधा। नव विवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले तोहफो की सौगात भी दी गई। कुल मिलाकर भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में संपन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जश्न जैसा माहौल दिनभर दिखाई दिया।

]ससे पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके दोनों विकासखंड तथा नगर पंचायत के अभ्यर्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ही पंजीकृत करते हुए उनके मता अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम स्थल पर दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। आगंतु को भोजन पानी की भी व्यापक व्यवस्था मुस्तैदी से विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी गण संभालते हुए दिखाई दिए।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिह , एडीओ बद्रीनाथ पांडे , उषा शर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्लिम शेख , प्रधान मुकुल आनंद , श्रवण शर्मा समेत कई गांव के ग्राम प्रधानों ने अपने गांव के नवयुगलों के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए शुभकामनाएं दी।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि सर्वाधिक विवाह पंजीकरण विकास खंड मसौधा के 72 व भदरसा नगर पंचायत के कुल 18 बीकापुर बिकास खण्ड के 149 व नगर पंचायत बीकापुर के 16 तथा अन्य ब्लॉकों के 17 जोड़े शामिल है जिसमे 2 जोड़े मुस्लिम भी है । इस प्रकार से कुल 272 जोडो का विवाह पंजीकरण संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय पुलिस की भी चकबंदी व्यवस्था दिखाई दी। कोतवाल लालचंद सरोज फोर्स के साथ मुस्तैदी से कानून व्यवस्था को संभालते दिखाई दिए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …