अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या ,इस योजना में उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल के भुगतान में छूट मिलेगी. इस योजना को तीन चरणों में लागू किया जाना है. पहले चरण के दौरान उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत छूट मिलेगी. वहीं दूसरे चरण में 75 प्रतिशत छूट मिलेगी. तीसरे चरण में मामूली छूट मिलेगी. पंजीकरण भुगतान को लेकर कैंप ऑनलाइन माध्यमों को उपलब्ध कराया गया है. पहला चरण (15 से 31 दिसंबर)जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल ₹5 हजार से कम है. उन्हें 100 प्रतिशत की ब्याज माफी मिलेगी. 5,000 रुपये से ज्यादा बकाया वालों को 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी.
दूसरा चरण (1 से 15 जनवरी):सभी उपभोक्ताओं को ब्याज में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी.