Breaking News

एनआईटी क्षेत्र की जनता की भावनाओं की कद्र करें भाजपा शीर्ष नेतृत्व:नगेंद्र भड़ाना

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा जारी की गई 67 उम्मीदवारों की सूची में नाम न आने से नाराज एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने अपने नवादा कोह स्थित निवास पर क्षेत्र के मौजिज लोगों के साथ बैठक करके आगामी चुनाव की रणनीति तय की। इस दौरान बैठक में मौजूद विभिन्न कालोनियों व गांवों से आए लोगों ने एक स्वर में नगेंद्र भड़ाना से चुनाव लड़ने का आह्वान किया और उनसे कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट नहीं भी देती है तो वह एनआईटी क्षेत्र की जनता को टिकट मानकर चुनावी रण में कूदे और यह जनता उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी।

बैठक में आए लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगेेंद्र भड़ाना पिछले कई वर्षाे से इस क्षेत्र की सेवा कर रहे है,अब जब टिकट देने का समय आया तो मंत्री महोदय पुत्र मोह में आकर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी को यहां से उम्मीदवार बनवाने में जुटे हुए है। लोगों ने कहा कि जनता नगेंद्र भड़ाना को विधानसभा में भेजना चाहती है और अगर भाजपा ने उन्हें टिकट दिया तो ठीक है,अन्यथा पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने सर्वप्रथम एनआईटी क्षेत्र की देवतुल्य जनता का एक आवाज पर इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर को विजयी बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था,2024 में चुनावों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि आपके सहयोग के लिए पार्टी उन्हें विधानसभा चुनावों में टिकट देने का काम करेगी।

अब जब केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उनके ऊपर फरीदाबाद की नौ विधानसभा सीटों को जिताने की जिम्मेवारी है,पुत्रमोह में आकर एनआईटी से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे है,जबकि उनके पुत्र को न तो यहां के लोग जानते और न ही वह इस क्षेत्र को भली भांति जानते इसलिए मेरी भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मांग है कि वह एनआईटी क्षेत्र की देवतुल्य जनता की भावनाओं के अनुरुप उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाए ताकि यह सीट भाजपा की झोली में डाली जा सके। श्री भड़ाना ने कहा कि परिसीमन के बाद यहां तीन चुनाव हुए है,लेकिन अभी तक यहां कमल नहीं खिल पाया है,2019 में भाजपा ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया था,उस दौरान वह कुछ मतों से पिछड़ गए थे,लेकिन पूरे पांच सालों तक उन्होंने लायक बेटे की तरह क्षेत्र की जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन भगवान का रुप होती है और जो प्यार व आर्शीवाद क्षेत्र की जनता ने अब तक उन्हेें दिया है,उसका ऋण वह कभी नहीं उतार सकते और क्षेत्र की जनता जो आदेश करेगी,वह उनके लिए मान्य होगा और उसकी पालना वह करेंगे। इस दौरान कालोनियों व गांवों के मौजिज लोगों ने नगेंद्र भड़ाना को पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें कहा कि आप आगे बढ़ो,हम आपके साथ है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा के विपुल गोयल ने रचा जीत का इतिहास,फरीदाबाद में रिकॉर्ड मतों से विजय

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विधानसभा क्षेत्र 89 से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने इतिहास …