फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मात्र 23 वर्ष में हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ जाने वाले भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती फरीदाबाद के तमाम हिस्सों में मनाई गई। शहर के पांच नंबर स्थित सहित भगत सिंह चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण पर करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने उन्हें नमन किया।
इस मौके पर उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस चौक पर तीन प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं लेकिन जन्मोत्सव के दिन वहां ताला लगाया गया है और ऐसा लगता है कि कई महीने से यहां सफाई हुई ही नहीं। उन्होंने कहा कि लगता है कि भाजपा सरकार शहीद ए आजम भगत सिंह को भूल चुकी है।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि लिव फॉर नेशन संस्था सहित शहर की तमाम संस्थाओं के युवा यहां शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे लेकिन यहां साफ-सफाई के बजाय सरकार ने पुलिस तैनात कर रखी है।
उन्होंने कहा की प्याली चौक के पास भी सैकड़ो युवा इकट्ठे थे, तिरंगा रैली को इजाजत न देकर वहां भी सरकार की तानाशाही देखी गई। वहां भी भारी मात्रा में पुलिस तैनात किया गया था और वहां से युवाओं के काफिले को नहीं निकलने दिया गया।
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह को हर धर्म के लोग मानते हैं और हर धर्म के लोग यहां माल्यार्पण करने पहुंचे थे लेकिन सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा जिससे साबित हुआ कि ये सरकार न जनता के लिए कुछ कर रही है ना ही शहीदों के लिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश के युवा आज भी शहीद ए आजम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं क्यू कि भगत सिंह को भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक माना जाता है।
उनके बलिदान और साहस ने भारत की स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया। भगत सिंह के विचार और आदर्श आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। यही वजह है कि भारत के युवा सदियों तक भगत सिंह को नहीं भूल पाएंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की जिला सचिव मेहरचंद हरसाना,प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा,हरजिंदर सिंह मेहंदी रत्ता एडवोकेट मनमीत कौर,सुभाष बघेल,राम गौर,लिव फॉर नेशन संगठन संस्था के संस्थापक पंडित अनिल कौशिक एवं उनकी टीम,सचिन चौधरी, आदेश गुर्जर,ठाकुर सुंदर सिंह,विजेंद्र सैनी,कर्मवीर भड़ाना,अभिषेक गोस्वामी बबलू कश्यप,सुधीर सेन सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।