Breaking News

बीगोद-दिनदहाड़े एक अनाज के व्यापारी का 5 लाख का बैग हुआ चोरी, पुलिस जांच में जुटी

 

कुछ माह पूर्व विधायक फंड से कस्बे में लगे थे 40 सीसीटीवी कैमरे

बीगोद– कस्बे में सोमवार को बड़ी वारदात हुई जो आमजन का चर्चा का विषय बनी। 5 लाख रुपए का भरा बैग चोर ले उड़े। गनीमत यह है कि व्यापारी 5 लाख का बैग बाइक पर टांग कर नजदीक की दुकान मे चला गया। जब वह लौटा तो वारदात को अंजाम देकर अज्ञात चोर रफूचक्कर हो गए। दिनदहाड़े इस वारदात को लेकर पुलिस के लिए परेशानी बढा दी व्यापारी आमजन सकते मे आ गये। पुलिस अब वारदात के पास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रही है। थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि रानी खेड़ा निवासी शंभू लाल जैन अनाज का व्यापारी है सोमवार को त्रिवेणी गए जहां उन्होंने व्यापारिक कार्य के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से 5 लाख रूपये निकलवाए। 55 वर्षीय जैन ने यह राशि अपने बैग में रख दी और एक दुकान पर गए दुकान से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर नगदी रखा बैग हैडल पर टाक दिया।

 

जैन जब दुकान से भाई के पास लौटे तो मैं बाइक पर टंगा 5 लाख का बैग गायब मिला। इस घटना को लेकर जैन सकते में आ गए इसको देखकर आसपास तलाश करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी मूलचंद वर्मा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। जैन से जानकारी लेते हुए अज्ञात चोरों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस अब बैंक से वारदात स्थल आस पासव जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल ते हुए बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है उधर दिनदहाड़े वारदात से पुलिस भी सकते में आ गई वही व्यापारी सहम गये। जबकि कुछ माह पूर्व विधायक फंड 5 लाख की लागत कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर 40 कैमरे लगे फिर भी ऐसी वारदात हुई जिसकी पुलिस तलाश में लगी हुई

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …