Breaking News

बोर्ड परीक्षा में नकल पर अंकुशके बाद दिखा बड़ा असर, 4 लाख छात्रों ने छोड़ा एग्जाम

IBN NEWS Asanul Kushinagar

पहले ही दिन चार लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी है. हिंदी विषय में ही चार लाख से ज्यादा छात्रों ने एग्जाम नहीं दिया है. आज पहले दिन पहली पाली में 2,18,189 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी. पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा देने के लिए 31,08,584 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2,17,702 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे.

पहली पाली में इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 5,640 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इनमें से 487 स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा हुई. इस विषय के लिए 25,80,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,83,865 छात्र अनुपस्थित रहे.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …