Breaking News

इंडिया मार्का पंप रिबोर के मरम्मत के नाम पर हो रही बड़ी मनमानी

Ibn24×7news
फरेंदा महराजगंज
उमस भरी गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट गहरा गया है, ऐसे में जनपद के करीब पचास फीसदी हैंडपंप खराब हैं तथा जो पानी दे रहे हैं वह भी दूषित जल उगल रहे हैं लेकिन इसकी मरम्मत कराने के नाम पर ग्राम पंचायत व जलकल विभाग सिर्फ लिखा पढ़ी मे उलझा है। बताते चलें कि फरेन्दा ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इंडिया मार्का हैंडपंप अपनी बदहाली पर जहाँ आँसू बहा रहा है तो वही रिबोर के नाम पर लाखों रुपये की निकासी भी कई गांवों में हो चुकी लेकिन इंडिया मार्का हैंडपंप खुद प्यासा है।

पानी के नाम पर मीठा जहर पीना इनकी मजबूरी बन गई है। फरेन्दा ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश हैंडपंप खराब हो गए हैं। किसी का हैंडिल गायब हैं तो किसी का चबूतरा क्षतिग्रस्त व गंदगी से भरा है, तो कही सूखा पड़ा हैं। हैंडपंपों की मरम्मत के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के घर- घर जाकर दर्जनों बार गुहार लगा चुके हें लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुयी है।अब देखने वाली बात है कि जिम्मेदार कब सुध लेते हैं। फिलहाल जाँच के स्थान पर पदस्थ अधिकारियों की मिलीभगत से सचिवों का तबादला कर दिया गया। अब देखा हैं कि जाँच होगा कि नही।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …