Breaking News

भारतीय किसान यूनियन ने विकाश खंड परिसर में मासिक पंचायत की

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

अपनी मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

फतेहगंज पश्चिमी-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत की मासिक पंचायत विकास खंड परिसर पर हुई। इस पंचायत में किसानों ने धरना देकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुऐ विकास खंड अधिकारी को सौंपा।
1. यह की अग्रास ब दुनका साधन सहकारी समिति के क्रय केंद्रों (धान क्रय केंद्र) पर तौल नही हो रही है

2. गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली ब गन्ना उतरवाई के रूप में अवैध तरीके से 100 रुपएप्रति ट्रॉली किसानों से लिया जा रहा है3.फतेहगंज पश्चिमी में चल रहे अवैध तरीके से स्कूल बंद किए जाए जो की अवैध रूप से स्कूल की मान्यता ले ली है जैसे एक स्कूल शिवज्ञान इन्टर कालेज है इसमें बच्चों से कोरोना काल के समय की फीस मांगकर स्कूल प्रबंधक माननीय अधिकारी बरेली की अबलेहना कर टीसी मार्कशीट नही दे रहे है जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।

इसलिये यूनियन ने निर्णय लिया है कि शिव ज्ञान इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी पर 16 नबम्बर से अनिश्चितकालीन धरना राकेश कुमार तहसील सुरक्षा के नेतृत्व में किया जाएगा और जब तक अवैध मान्यता प्राप्त एवं अटैचमेंट पर चलाए जा रहे स्कूलों स्कूलों को रोना का की फीस ना छोड़ने वाले स्कूलों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाती स्कूल तब तक धरना जारी रहेगा। मासिक बैठक में जिलामीडिया प्रभारी ठाकुर अरविन्द सिंह सोमबंशी तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान तहसील मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्री वास्तव नगर अध्यक्ष इन मोहम्मद अब्दुल अजीज तहसील सचिव अहमद अंसारी जाकिर हुसैन अली हसन महावीर सिंह हरवीर सिंह हरपाल सिंह अंकित चौधरी विजय सिंह जगदीश झंडे लाल आदि थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …