Breaking News

बीगोद -आम मुस्लिम समाज सेवा सोसायटी बीगोद की और मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा सुविधा शुरु सेवा धर्म को जीवन मे उतारे –हरिश भट्ट

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद –आम मुस्लिम समाज सेवा सोसायटी के संरक्षक मुनीर लुहार ने बताया है कि ईदुल फितर पर आज सेवा सोसायटी बीगोद ने मानव सेवा धर्म को प्रथम प्राथमिकता देते हुए यहां मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था संगठन के माध्यम से करते हुए स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय मे व्यवस्तार्थ भेंट की। एम्बुलेंस के लिए चालक की व्यवस्था भी की। उन्होनें बताया है यह एम्बुलेंस यहां की महती आवश्यकता को समझते हुए की गयी है।केवल पैटोल खर्च एवं चालक खर्च पर मरीजो के लाने ,लेजाने लिए उपलब्ध रहेगी।सम्पर्क सूत्र चिकित्सालय एवं संगठन पदाधिकारियों के रहेगे।दूसरे चरण मे सोसायटी की योजना है कि विधार्थियों की सुविधा के लिए संगठन की ओर से माडल मिडिल स्कूल खोलने की है।तृतीय चरण मे चिकित्सा सुविधा हेतु संगठन द्वारा विशेष कार्य योजना होगी।

एम्बुलेंस संचालन हेतु चालक को चाबी सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सामुदायिक चिकित्सालय के डाक्टर दिनेश शर्मा की उपस्थिति मे भाजपा के स्थानीय नेता हरिश भट्ट एवं बंजरग व्यायामशाला प्रमुख गोविन्द सिंह कानावत,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाबनबी शहरी,मोंटू बापना,लोकेश सिंधी,योगेश सोनी के हाथों सोपीं गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षा हरिश भट्ट ने की।मुख्य अतिथि गोविंद सिंह कानावत थे।आम मुस्लिम समाज सोसायटी के नव निर्वाचित सदर मोहम्मद हारून रेमन ,उप सदर मोहम्मद सलीम लूहार,सहित सोसायटी सदस्यों ने अतिथिंयो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम मे अमर सिंह बाबेल ,चिकित्सक स्टाफ प्रशान्त चतुर्वेदी,असलम नागोरी ,मुबारिक खलीफा सहित कई मोतबिर लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर उद्बोधन मे कहा है कि समाज की शक्ति युवा है।युवाओं मे समाज के प्रति जागरूकता जरुरी है।।संगठन की कामयाबी युवाओं पर निर्भर है।इस अवसर पर प्रशान्त चतूर्वेदी ने स्थानीय चिकित्साल की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला।एम्बुलेंस सुविधा जुटाने के लिए आम मुस्लिम समाज सोसायटी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन मुनीर लुहार ने किया।(फोटो कैप्टन– मुस्लिम सोसायटी व जनप्रतिनिधियों द्वारा एम्बुलेंस सौपी) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …