Breaking News

चुनाव से पहले गोरखपुर को 1737 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम योगी, डीएम बना रहे पूरी सूची

 

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर वासियों को 1737 करोड़ रुपये की 345 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें से कई परियोजनाओं का लोकार्पण तो कुछ का शिलान्यास किया जाना है। डीएम विजय किरन आनंद के निर्देश पर सभी परियोजनाओं की सूची बनाई जा रही है। सात जनवरी से पहले एक बड़ा लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सीएम योगी शामिल होंगे।

रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साथ ही मेडिकल कॉलेज रोड, मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया रोड एवं गोरखपुर-देवरिया मार्ग का लोकार्पण होगा। इन परियोजनाओं में जो काम बचा है डीएम ने उसे 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से पानी से जुड़े खेलों को बढ़ावा मिलेगा। रामगढ़ताल में क्रूज से लेकर स्पीड बोट तक का संचालन पर्यटन विभाग की ओर से किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

 

मेडिकल कॉलेज रोड पर बाकी काम जल्द पूरा हो जाएगा। लोकार्पण के लिए तैयार परियोजनाओं में से सर्वाधिक लागत की परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग की हैं। इस विभाग की 947.49 करोड़ रुपये की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण होना है। नगर निगम की 125 परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जिनकी लागत 77.82 करोड़ रुपये है।

इन विभागों की इतनी परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
विभाग संख्या लागत
पीडब्ल्यूडी 34 947.49
यूपी सिडको 07 23.93
आवास विकास 03 12.61
यूपीआरएनएनएल 04 32.93
यूपीआरएनएनएल 03 39.25
बाढ़ खंड 06 28.95
बाढ़ खंड दो 02 17.08
ड्रेनेज खंड 03 10.44
सेतु निगम 01 35.26
यूपीआरएनएसएस 07 49.66
सीएंडडीएस 14 11 118.94
सीएंडडीएस 19 01 2.41
सीएंडडीएस 42 02 46
यूपीपीसीएल 09 39.49
जल निगम 01 136.27
लैकफेड 08 17.97
आरईडी 87 77.09
पुलिस आवास निगम 01 9.23
डूडा 30 14.97
नगर निगम 125 77.82
कुल 345 1737.87

नोट : सभी परियोजनाओं की लागत करोड़ रुपये में है।

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि जिले में 1737 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 345 परियोजनाओं का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इन सभी परियोजनाओं का लोकार्पण होना है। इनमें वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, मेडिकल कालेज रोड सहित कई प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। शासन से तिथि तय होते ही कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …