Breaking News

महामहिम राज्यपाल के आगमन के पूर्व ग्रीन आर्मी के 375 महिलाओं ने किया प्रैक्टिस (रिहर्सल)

मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगलमहाल के बरही बेचूबीर दमहि पहाड़ी पर गुरुवार को दोपहर महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आगमन पर उससे एक दिन पूर्व बुधवार को ग्रीन आर्मी ग्रुप के 375 महिलाओं ने दमहि पहाड़ी पर प्रैक्टिस किया।

गुरुवार की दोपहर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होगा जिसमें राज्यपाल महोदया द्वारा दमहि पहाड़ी पर महिलाओ पुरुषों के बीच कंबल व साड़ी वितरण कर संबोधित करेंगी और उनसे मुलाकात कर उनके द्वारा नशा उन्मूलन सहित अन्य क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी प्राप्त करेंगी।

रिहर्सल लेने वाले महिला दुर्गावती देवी सुनीता देवी मुनका देवी माधुरी छाया तरुण निशा मंजू देवी रीता सरिता देवी मुन्नी देवी चंद्रावती देवी हीरावती देवी राजमणि प्रभावती अनीता निशा सावित्री रीता माया निर्मला रामप्यारी सीतामढ़ी कुसुम संदीप उषा देवी शीला रानी देवी निर्मला भुंगा सरिता लीलावती चिंता देवी सहित सैकड़ो ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …