फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:गांव भनकपुर निवासी बलवंत रावत की पिछले 45 वर्ष से बापू नगर में रहते हैं,और सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं सर्व सम्मानित से पंचायत कर कॉलोनी की जिम्मेदारी के लिए बलवंत रावत को प्रधान नियुक्त किया गया।
उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कॉलोनी में साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू ढंग से कराना एवं बढ़ाते हुए अपराध को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी,उन्होंने कहा कि कॉलोनी के प्रधान की जिम्मेदारी का दायित्व पिछले काफी समय से निभाते आ रहा हूं। लेकिन इस बार आरडब्ल्यूए के प्रधान की इस जिम्मेदारी को निभाना मेरे लिए गर्व की बात होगी।
इस मौके पर बापू नगर कॉलोनी की तरफ से जहीर खान,जीतराम रावत,अनिल खुटेला,सुंदर डगर,दिलीप पांडे,मंजय सिंह,मोनू जाखड़,मोरपाल फौजी,बच्चन दयाल,बिशन सिंह,शिवकुमार यादव,राम चंद्र,निखिल सिंह,रमाकांत श्रीवास्तव,सर्वेश,विनोद डागर,राममूर्ति यादव,लाला राम,देश राज,शकील,नदीम,शिवराम सहित काफी बापू नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।