Breaking News

विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर अति0 जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

ई-केवाईसी- आयुष्मान कार्ड वितरण में आ रहे गेप में अविलंब सुधार कर प्रगति को बढाये चिकित्सक- -अति0 जिला कलक्टर मेहरा

(प्रमोद कुमार गर्ग)भीलवाड़ा, 29 जनवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश मेहरा ने विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत ई-केवाईसी और आयुष्मान कार्ड वितरण की प्रगति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार की आयुश्मान योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए ई-केवाईसी और आयुष्मान कार्ड वितरण में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान कर प्रगति को बढाया जाये।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेश फोकस

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मेहरा ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं के इंडिकेटर्स के अनुसार सुधार के लिए चिकित्सकों द्वारा फील्ड में नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश भी दिए गए। अति0 जिला कलेक्टर ने 30 जनवरी को कुष्ठ रोग दिवस पर ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरण, मौसमी बीमारियों से बचाव और जांच-उपचार में तेजी लाने पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को योजनाओं की क्रियान्विति समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, अति0 सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, डीपी एम योगेश वैष्णव, डीएएम अरविंद शर्मा, डीपीसी तुषार भटनागर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीश कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ब्लॉक स्तर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी/पीएचसी प्रभारी एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पाक विस्थापितों के लिए गर्व का पल, तीन विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता

(प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 26 दिसंबर। पाकिस्तान से आए तीन विस्थापितों के लिए गुरुवार का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *