Breaking News

बलिया,2021 -2022स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जीतेन्द्र कुमार चौबे

बलिया। 2021-2022 स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत 5 विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों और ग्राम प्रधान को किया गया पुरस्कृत साथ ही स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया।
2021-2022स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत विद्यालयों में जल की उपलब्धता, शौचालय की उपलब्धता एवं उसकी साफ-सफाई, साबुन से हाथ धोने हेतु सामग्री की उपलब्धता एवं उसका क्रियान्वयन, विद्यालय पर्यावरण की साफ-सफाई और रखरखाव, छात्रों एवं रसोइयों द्वारा अपनाए जाने वाले स्वच्छता कार्य व्यवहार तथा कोविड-19 के विरुद्ध अपनाए जाने वाले प्रमुख निवारक, तैयारी एवम प्रतिक्रिया उपायों के बारे में अवगत गाइडलाइन का पालन करना शामिल था।
जिले में यह कार्यक्रम जिसमें कुल 3965 परिषदीय विद्यालय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में से कुल 3030 विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें 2266 विद्यालयों द्वारा फाइनल सबमिट किया गया। विभाग के निर्देशानुसार 3 स्टार, 4 स्टार, 5 स्टार प्राप्त विद्यालयों का ही इवैल्यूएशन किया जाना था। जिसके अंतर्गत कुल 1990 विद्यालयों का मूल्यांकन जनपद स्तर से नामित इवेलुएटर द्वारा किया गया। जिसमें 5 स्टार वाले 17, 4 स्टार वाले 391, 5 स्टार वाले 970 विद्यालय शामिल थे। इवेलुएटर द्वारा मूल्यांकन करने के फल स्वरुप 3 स्टार, 4 स्टार, तथा 5 स्टार प्राप्त विद्यालयों में शहरी एवं ग्रामीण में ओवर ऑल कैटेगरी में 8 विद्यालयों का चयन किया गया एवं सब कैटेगरी के अंतर्गत कुल 23 विद्यालयों का चयन किया गया । इसके अतिरिक्त महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच वरिष्ठ अध्यापक, पांच उत्कृष्ट ग्राम प्रधान एवं एक उत्कृष्ट खंड शिक्षा अधिकारी का चयन किया गया।
पांच उत्कृष्ट विद्यालयों में रसड़ा का प्राथमिक विद्यालय जाम, दुबहर का कमपोजिट विद्यालय सरैया, नवानगर कन्या प्राथमिक विद्यालय बनहरा, पंदह प्राथमिक विद्यालय उससा तथा बांसडीह कमपोजिट बकवां शामिल है।
पांच उत्कृष्ट शिक्षकों में राजेश कुमार सिंह, कंचन पांडे, जय प्रकाश राय, बृजेश कुमार, अवध राम और 5 उत्कृष्ट प्रधानों में देवेंद्र यादव, अंजू सिंह, रीना यादव, राजूराम, प्रतीक सिंह शामिल है। इसी तरह खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य हेतु चुना गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …