Breaking News

फौजी का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

बलिया , जनपद के थाना पकड़ी क्षेत्र के जगदरा गांव के रहने वाले जितेन्द्र यादव जम्मू कश्मीर के बादीपुरा में तैनात जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव में पहुंचे ही गांव एवं क्षेत्र में कोहराम मच गया। वही हर किसी की आंखे नम हो गई थी। शहिद जितेंद्र यादव की एक छः वर्ष की बेटी और चार वर्ष का एक बेटा है पिता की पार्थिव शरीर को देख दोनो शिसक कर रोने लगे। शहिद जितेंद्र यादव का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया और भाई राणा प्रताप यादव ने मुखाग्नि दी। मां भारती के अमर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर विधायक मुo जियाउद्दीन रिजवी।शहिद के भाई को सांत्वना दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …