Breaking News

कड़ाके की ठंड में प्रशासन द्वारा नही किया गया सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS                                              

मवई अयोध्या / कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया है।ऐसे में घरों से बाहर आने जाने वाले लोगों के लिए इस ठंड ने सबके सामने चुनौती खड़ी कर दी है।सुबह छाए घने कोहरे व दिनभर सर्द हवाओं के चलते व दोपहर बाद निकली धूप से भी लोगों को किसी तरह की कोई राहत नही मिल रही है। लगातार पड़ रही भीषण सर्दी के मौसम ने पूरे क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।कोहरा,लगातार चल रही ठंडी हवाएं व पाला का कहर लगातार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है लेकिन ऐसे में अभी तक प्रशासन की ओर से रुदौली व मवई क्षेत्र में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कराई गई है।जिससे नगर से लेकर चौराहों पर चलने वाले लोगों को इस गलन भरी ठंडक से थोड़ी बहुत राहत मिल सके।लोग फटे पुराने गत्ते पन्नी आदि को जलाकर अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए मजबूर नज़र आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के किसी भी चौराहे पर अभी तक प्रशासन की ओर से अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कराई गई।रूदौली नगर ,सीएचसी रूदौली,भेलसर चौराहा,शुजागंज,रसूलाबाद,मवई व मवई चौराहा,पटरंगा,नेवरा,रानी मऊ,सीएचसी मवई,पीएचसी पूरे कामगार आदि जगह पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …