Breaking News

पत्रकार के घर पर चोरी के मामले में कार्यवाही न होने पर आक्रोशित उपजा के पत्रकारों ने की कोतवाल से भेंट

 

मुदस्सिर हुसैन।। IBN NEWS

कोतवाल ने 24 घंटे में कार्यवाही का दिया आश्वासन

मवई अयोध्या/ कोतवाली रूदौली क्षेत्र के एक पत्रकार के घर पर चोरी के मामले में कार्यवाही न होने पर आक्रोशित उपजा के पत्रकारों ने कोतवाल से भेंट कर कार्यवाही की मांग की।कोतवाल ने 24 घंटे में कार्यवाही का आश्वासन दिया तब पत्रकार शांत हुए।
मामला कोतवाली रूदौली अंतर्गत ग्राम करीमपुर जलालपुर रेलवे क्रासिंग के पास पत्रकार ललित गुप्ता के नए मकान का है।जहाँ बीते 24 मार्च की शाम को मेनगेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरों ने घर मे रखे कूलर के साथ कई सामान व बीस हजार नगदी उठा ले गये।जिसकी सूचना कोतवाल रूदौली को पत्रकार ललित गुप्ता द्वारा दी गयी तो मौके पर चौकी प्रभारी किला ने मौके का निरीक्षण किया।हल्का दरोगा चंद्रशेखर यादव द्वारा 4 दिन बीत जाने के बाद भी मामले का संज्ञान नहीं लिया जबकि पत्रकार ललित गुप्ता द्वारा नाम जद तहरीर भी दी गई है।कार्यवाही न होने पर पीड़ित पत्रकार ने उपजा संगठन में अपनी बात रखा।मामले का संज्ञान जब उपजा संगठन को हुआ तो उपजा के पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट के नेतृत्व में कोतवाल से भेंट कर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की ग्रिफ्तारी की मांग की।कोतवाल शशिकांत यादव ने मामले का संज्ञान ले 24 घंटे में आरोपी की ग्रिफ्तारी के लिए हल्का दारोगा को निर्देशित किया।अब सवाल ये उठता है कि यदि पीड़ित पत्रकार के साथ यदि इसी बीच कोई घटना हो जाये तो कौन इसका जिम्मेदार होगा।इस अवसर पर पत्रकार डॉ0 मो0 शब्बीर,मो0 आलम,अनिल पांडेय,अलीम कशिश,ललित गुप्ता,विकास वीर यादव,काज़ी इबाद शकेब,सतीश यादव,अम्ब्रेश यादव,पवन कुमार,अमरनाथ,प्रमोद शर्मा,राजेंद्र यादव,पवन शर्मा,शुभम द्वेदी,वीरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया- खामपार पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में …