Breaking News

अमृता अस्पताल द्वारा मोथरसन कंपनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:अमृता अस्पताल सेक्टर-88,ग्रेटर फरीदाबाद ने आज मोथरसन कंपनी,सेक्टर-37,फरीदाबाद में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में कर्मचारियों के लिए बीपी,शुगर, ईसीजी की जांच के साथ-साथ डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा भी प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 से अधिक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अमृता अस्पताल के कम्युनिटी प्रोग्राम के असिस्टेंट मैनेजर,शिवम वर्मा ने बताया कि अमृता अस्पताल समय-समय पर फरीदाबाद के नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

हमारा उद्देश्य लोगों को उनकी सेहत के प्रति जागरूक बनाना और समय पर सही परामर्श उपलब्ध कराना है। शिविर में भाग लेने वाले कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलती है,बल्कि हेल्थ अवेयरनेस भी बढ़ती है। उन्होंने अमृता अस्पताल के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे समाज के लिए बेहद लाभकारी बताया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …