बैठक में एक्सईएन के मौजूदगी में सिंचाई से सम्बंधित कई प्रस्ताव हुए पास
मीरजापुर। बुधवार को अहरौरा डोंगिया मेन कैनाल समिति और भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर की संयुक्त बैठक अहरौरा बांध पर हुई, जिसकी अध्यक्षता अवधेश सिंह ने किया। इस बैठक में सिंचाई से संबधित कई प्रस्ताव पास किए गए।
सात अगस्त को सायं 6 बजे तक अहरौरा बांध से गड़ई प्रणाली मे पानी दिया जायेगा, आठ अगस्त को दिन में हुसैनपुर बियर से गेट खोलकर गरई नदी में पानी लगभग 24 घंटे देकर के बहुआर रेगुलेटर पर पानी भरा जाएगा, 9 अगस्त से बहुआर रेगुलेटर पर पानी होने के उपरांत गड़ई नदी में पानी बंद करके चौकिया ब्रांच व भागवत ब्रांच की सभी नहरों में पानी देकर के टेल तक पानी पहुंचाने की विभाग द्वारा कोशिश जारी रहेगी विभागीय शीचपाल, जेई भी साथ चलेंगे व अहरौर बांध से मेन कैनाल की सिस्टम आज से ही चलेगी।
वही 8 अगस्त को शाम पांच बजे तक डोंगियां बांध से पानी छोड़कर हाई लेवल फीडर से मेन कैनाल को पानी देकर पटिहटा व मेन कैनाल को साथ मे चलाया जाएगा। 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से आनंदीपुर व मेन कैनाल को 5 दिन तक 19 अगस्त तक चलाया जाएगा, वर्षा पर्याप्त होने पर सभी नहरों को तत्काल बंद कर दिया जाएगा, डोंगिया बाध में पानी बड़ जाएगा तो नहरो का समय और बढ़ा दिया जाएगा, जेई बंधु कैंप करेंगे जब तक नहरे चलेंगी। और तहसील मुख्यालयों पर 9 अगस्त को किसान ट्रेक्टर तिरंगा सदभावना यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान एक्सियन हरिशंकर प्रसाद, एसडीओ के के सिंह, जेई ओमप्रकाश राय, अश्वनी यादव, मनोज कुमार एवं सिद्धनाथ सिंह, भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष व डोंगीया मेंन कैनाल समिति अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह प्रदेश महासचिव, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी जिला अध्यक्ष, चौधरी रमेश सिंह संयोजक अन्नदाता मंच, राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, स्वामी दयाल सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रामवृक्ष सिंह, परशुराम मौर्य, रमेश सिंह, गोपाल दास गुप्ता, पंकज सिंह, आलोक सिंह, रघुबीर और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।