बीगोद–हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के शुभावसर पर राउमावि जोजवा में एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई।
पर्यावरण संरक्षण के तहत भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए ऑक्सीजन ज़ोन की स्थापना हेतु आर्थिक सहयोग किया।
ऑक्सीजन ज़ोन के तहत श्री गोविंदम चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा एवं किसान ग्रुप ईंट उद्योग परिवार की तरफ़ से मेन गेट के दोनों तरफ,विद्यालय चार दीवारी के बाहर ऑक्सीजन ज़ोन की स्थापना हेतु तार-जाली लगवाकर,पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर किसान ग्रुप ईंट उद्योग परिवार के कैलाश चंद्र साहू और उनके परिवार के सदस्यों सहित,विदयालय स्टाफ़ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।