Breaking News

लगातार खांसी रहने की वजह एलर्जी,दमा व टीबी की शिकायत हो सकती हैःडॉ.दानिश जमाल

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एसएसबी अस्पताल के डॉ.दानिश जमाल ने विश्व अस्थमा (दमा) दिवस के उपलक्ष्य पर बताया कि हम सभी को बीच-बीच में खांसी होने की शिकायत अक्सर होती रहती है परन्तु कभी-कभी कुछ लोगो में यह परेशानी लगातार रहने लग जाती है। इससे हमारे काम-काज यहां तक बातचीत और स्कूल-कॉलेज और पढ़ाई में भी बाधा आती है। इस प्रकार की खांसी अथवा गले की शिकायत, उसको लोग इन्फेक्शन मानकर बार-2 एंटीबॉयोटिक,सिरप या कुछ एलर्जी की दवाईयाँ खुद ही लेकर इलाज करते रहते है। इन सब तरीको के बावजूद अगर खांसी,सांस की घुटन,जुकाम-नजला में आराम ना मिले अथवा बार-बार हो तो यह शिकायत वायरल या गले का इन्फेक्शन समझकर लोग इससे काफी परेशान रहते है। कई बार तो इससे बुखार या छाती में दर्द या सांस फूलना भी होता है। कभी कभी स्वयं आराम आ जाता है तो लोग इसको गंभीरता से नहीं लेते, अथवा डॉक्टर से सही सलाह परामर्श नही करते।

क्या आप जानते है इस प्रकार की खांसी आपकी एलर्जी,दमा या टी.बी.के कारण हो सकती है। लोग अक्सर यह सोचते है के दमे की शिकायत केवल सांस के फूलने से होती है परन्तु यह अक्सर खांसी से शुरू होती है। इसी प्रकार सूखी खांसी के साथ अगर हल्का बुखार रहता हो,साथ ही भूख कम लगती हो और कमजोरी या वजन घट रहा हो तो यह टी.बी.के लक्षण हो सकते है,ऐसी परिस्थिति में टी.बी. रोग का पता आसानी से नहीं चल पाता और यह बीमारी फेफडे को काफी नुकसान पहुंचा जाती है और खांसी के अलावा और कोई लक्षण नहीं बनती। एस.एस.बी अस्पताल के डा.दानिश जमाल, वरिष्ठ विशेषज्ञ,छाती,श्वांस,एलर्जी रोग ने बताया कि इस तरह के मरीज जानकारी के अभाव से अस्पताल में काफी देर में आते है जब तक की उनकी बीमारी काफी बढ़ नहीं जाती है वे घरेलू उपचार कर रहे होते है।

एलर्जी और टी.बी. में फर्क करना कई बार कठिन हो जाता है परन्तु अगर आपकी खांसी सुबह और सायं में ज्यादा होती है,एक लगातार फंदे जैसी होती है तो यह एलर्जी के कारण हो सकती है और अगर दिन में बीच-बीच में होती है और इसके साथ हल्का बुखार,कमजोरी और थकान रहती हो तो टी.बी.के कारण हो सकती है। इन दोनों ही परिस्थितियों में घरेलू उपचार या दवा की दुकान से स्वयं उपचार करने से केवल कुछ समय के लक्षण दब जाते है और बीमारी अंदर ही अंदर बढ़ती जाती है और आने वाले समय में गंभीर हो सकती है। कई लोग अक्सर दवा की दुकान से खांसी की दवाईयां, कफ सिरप और एंटीबायोटिक को स्वयं ले लेते हैं इनमें अक्सर सेटरीजीन,मोनटील्यूकास्ट जैसे एलर्जी की दवाईयां होती है जिनके दुरउपयोग से हार्ट,लीवर,किडनी और अन्य शरीर के अंगो पर काफी नुकसान हो सकता है इनके अलावा कफ सिरप में कई ऐसी दवाईयां जैसे स्यूडोइफेड्रीन और परोक्लोरपेराजीन और कोडीन जैसी दवा होती है तो मस्तिष्क और खासकर बच्चों में काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

इन लक्षणों का पूर्ण उपचार अब ममुकिन है अगर आप समय से डॉक्टर से परामर्श करे। लोग अक्सर बलगम का बनना,उसमें खून आना ही लोग अक्सर टी.बी. के लक्षण मानते है परन्तु यह लक्षण काफी आखिर में बनते है और केवल हल्की-2 सी खांसी लगतार आना साथ में बुखार आना सबसे मुख्य और शुरूवाती लक्षण होते है जोकि लोग नजर अंदाज करते है। इसी तरह लोग एलर्जी या दमा को तेज सांस का अटैक सोचकर चलते है और यह नहीं समझ पाते कि तकरीबन 90 प्रतिशत में शुरूवाती लक्षण केवल खांसी होती है और नजला जुकाम और गला खराब होता है।

50 वर्ष की उम्र के बाद या अक्सर धूम्रपान करने वाले में सुबह-सायं खासी रहना,बलगम रहना ब्व्च्क जैसे बीमारी के लक्षण होते है जिससे आगे जाकर फेफड़े काफी डेमेज हो सकते है। इसके अलावा धूम्रपान से कान-नाक-गला और फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। इन छोटी-2 शिकायतों को नजरअंदाज ना करे अगर डॉक्टर से परामर्श करे तो एलर्जी और दमा से पूरी तरह से बच सकते है। खतरनाक बीमारी जैसे टी.बी.रोग की जांच कर समय से इलाज करवाकर बढ़ी समस्या से बच सकते है। इसी प्रकार धूम्रपान त्याग कर श्वांस रोग और कैंसर से बचा जा सकता है। डॉक्टर के परामर्श के द्वारा धूम्रपान से होने सांस रोग और इससे होने वाले तेज शिकायत से बचा जा सकता है। इसी प्रकार कैंसर का कर्क रोग भारत देश में समय से डॉक्टरी सलाह ना मिलने के कारण काफी देर से पता चलता है,जिससे की वह इलाज से बहार हो जाता है। समय से परामर्श पर फेफड़ों का कैंसर पता चलने से इसको पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकता है। और रोगी को लम्बी और अच्छी जिदंगी जीने का पूरा मौका मिलता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पं.शिव चरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्व.पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रविवार को …