Breaking News

अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा हर्ष उल्लास के साथ भारतीय नव वर्ष मनाया।

 

 

 

 

साहित्य रंगमंच एवं ललित कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती महानगर में मंगलवार को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ भारतीय नव वर्ष मनाया इस मौके पर कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम पर आधारित भजन एवं भाव नृत्य प्रस्तुत किए जिसे देखकर सभी दर्शक हर्षित हो गए ।कलाकारों के एक एक गीत और भाव पर सभागार तालियों से गूंज रहा था। आर्य नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बालक इंटर कॉलेज के सभागार में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णता पालन करते हुए

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की संस्थापक सदस्य हरिप्रसाद सिंह , वीरेंद्र एवं अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के ध्येय गीत से हुआ। इसी क्रम में सृष्टि गौर ने मां दुर्गा की स्तुति की । तत्पश्चात अमोल राव ने ‘हे सरजू मैया’ भजन प्रस्तुत किया । इसी क्रम में श्रेयांशी, आयुषी और सनाया गुप्ता ने भगवान श्री राम के भजन ‘ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनिया’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत की। सूफी गायक रवि राज में ‘बाजे मुरलिया बाजे’ गीत प्रस्तुत किया तो समूचा सभागार तालियों की गूंज उठा ।

कथक कलाकार जगदीश सर्राफ , मेनका रानी और श्रवण कुमार ने ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन’ भजन पर भगवान श्री राम के विविध रूपों को मंच पर अभिव्यक्त किया और उनके भाव पर लोग हर्षित हो गए। समूह गायन के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया शगुन , अनु, पवन ,जयप्रकाश , सुमित, नवीन ने भगवान श्री राम के जन्म पर आधारित गीत ‘दुअरा पे बाजे बधाइयां’ प्रस्तुत किया। संगतकार के रूप में संगीत संयोजक संस्कार भारती पंडित त्रिपुरारी मिश्रा तबला पर, आर्गन पर दीपक श्रीवास्तव, नाल पर अभिषेक यादव, आक्टोपेड पर अरुण पांडेय ने संगत किया । अतिथियों का परिचय एवं स्वागत महामंत्री महानगर प्रेमनाथ ने किया। तथा आभार ज्ञापन प्रांत मातृ शक्ति संयोजक रीना जयसवाल ने किया।

इस मौके पर हरी प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें अपने आने वाली पीढ़ी को यह बताने की जरूरत है हमारी नव वर्ष प्रतिपदा चैत माह में शुरू होती है और हम हमें अपनी परंपरा से जुड़े रहने के लिए ऐसे अवसर पर जोड़ने का कार्य करती है ।इस अवसर पर राष्ट्रीयनाट्य संयोजक रवि शंकर मार्गदर्शक वीरेंद्र गुप्ता प्रांत महामंत्री उपाध्यक्ष विश्व मोहन तिवारी , महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा मोदी, अजीत प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव चित्रकला संयोजक डॉ रेखा रानी शर्मा , रामकृष्ण मिश्रा कुंदन वर्मा , सुनीषा , सुशील श्रीवास्तव , डॉक्टर सुरेश श्रीवास्तव ,, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, प्रहलाद खरे , अमित आदि बड़ी संख्या में कला प्रेमी , संगीत प्रेमी उपस्थित रहे ।

 

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …