ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर
प्रेम प्रसंग के चलते गला दबाकर हत्या की गई थी।
मीरजापुर। 6.12.2021 को समय करीब 13.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत कुम्हिया जंगल में रिंका देवी पत्नी बेचन बिन्द निवासी कुम्हिया जंगलमहाल थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 28 वर्ष का शव मिला था। जिसके सम्बन्ध में वादी संजय कुमार पुत्र रामकेश बिन्द निवासी सदापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली के तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर दिनांक 06.12.2021 को मु0अ0सं0- 129/2021 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थानाध्यक्ष अहरौरा व स्वाट टीम प्रभारी राम स्वरूप वर्मा के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। थाना अहरौरा एवं स्वाट टीम द्वारा आज दिनांक 09.12.2021 को सुरागरसी पतारसी एवं भौतिक साक्ष्य का संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनबर्षा नहर पुल के पास से घटना कारित करने वाले अभियुक्त संतोष बिन्द पुत्र राम दुलार बिन्द निवासी बहेरा कुसभी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें पूछताछ मे अपने द्वारा मृतका रिंका की हत्या करने की बात स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त निवासी बहेरा कुसभी थाना चुनार,उम्र 32 वर्ष संतोष बिन्द पुत्र राम दुलार बिन्द मृतका रिंका देवी से प्रेम प्रसंग था। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतका रिंका देवी द्वारा दुसरे प्रेमी विनोद बिन्द से प्यार करने लगी जिसके कारण अभियुक्त संतोष ने योजना बना कर रात्रि मे बुलाकर मृतका रिंका देवी का गला दबा कर हत्या कर दिया।
थाना अहरौरा संजय कुमार सिंह मय फोर्स एसआई मोती सिंह यादव, एसआई गिरेन्द्र कुमार राय के साथ हे0कां0 अनूप सिंह, म0कां0 लक्ष्मी सिंह, स्वाट/सर्विलांस टीम, राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम,हे0कां0 राजेश पाण्डेय स्वाट टीम,हे0कां0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम, कां0 नितिन कुमार सिंह सर्विलांस सेल ने मुखबिर के सूचना पर सोनवर्षा पुल के पास से,दिन गुरुवार की बीती रात 12बजे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।