टीम आईबीएन न्यूज
वाराणसी जहूराबाद, गाजीपुर :भासपा प्रमुख ओपी राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी के बाद मंगलवार को बहूभोज का आयोजन किया गया है। उनके पैतृक गांव वाराणसी के सिंधौरा में आयोजित समारोह में भाजपा-सपा समेत कई दलों के दिग्गज सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर और उनकी पत्नी निकिता को आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सपा नेता रामगोविंद चौधरी और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी अरुण-निकिता को आशीर्वाद देने पहुंचे।
ओपी राजभर ने पीएम मोदी, सीएम योगी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों को निमंत्रण भेजा है। पीएम मोदी ने पत्र के जरिए नवदंपति को आशीर्वाद और शुभकामनाएं भेजी हैं। लोगों की निगाहें योगी और अखिलेश पर टिकी हैं। फिलहाल दोनों नेताओं के वाराणसी आने का कोई प्रोटोकाल नही है।
अरुण राजभर की शादी गाजीपुर की निकिता के साथ हुई है। रविवार को धूमधाम से बारात वाराणसी के सिंधौरा स्थित ओपी राजभर के घर से गाजीपुर के सादात गई थी। रातभर शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद सोमवार की सुबह बहू का घर पर पारंपरिक रिति रिवाजों के साथ स्वागत हुआ। इसके साथ ही बहू भोज की तैयारियां भी शुऱू हो गईं। माना जा रहा है कि शाम तक सैकड़ों लोगों का राजभर के यहां आना जाना लगा रहेगा।
दोपहर तीन बजे तक जो प्रमुख लोग आशीर्वाद देने पहुंचे थे, उनमें जफ़राबाद विधायक जगदीश नारायण राय, महादेवा विधायक दूध राम, मार्टिनगंज के नवनिर्वाचित चेयरमैन सौरभ सिंह, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह शामिल थे।
इसके अलावा विधानसभा में प्रतिपक्ष के पूर्व नेता रामगोविंद चौधरी, गाजीपुर की जंगीपुर सीट से विधायक वीरेंद्र यादव भी पहुंचे। आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी, आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, विधायक मन्नु अंसारी भी पहुंचे।
मोदी की बधाई पर अखिलेश का तंज, अरुण राजभर का पलटवार
अरुण राजभर और निकिता की शादी पर पीएम मोदी ने पत्र के जरिए बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं भेजी हैं। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। अखिलेश के तंज पर अरुण राजभर ने पलटवार किया है। अरुण ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दे रहें है, अगर पीएम मोदी जी का आशीर्वाद छोटा लग रहा है तो अखिलेश यादव बड़ा आशीर्वाद देने के लिए 13 जून को वाराणसी आ जाएं। हमने आमंत्रित भी किया है। उम्मीद है हमें सबका आशीर्वाद मिलेगा।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के बधाई संदेश के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर की चुटकी लेते हुए कहा था कि ये छोटी बधाई है और भी बधाइयां मिलनी चाहिए थीं।
राकेश की रिपोर्ट